नवोदय नगर में आई बाढ़, मकान ढहने की कगार पर, लोगों ने खाली किए मकान : देखिए वीडियो

नवोदय नगर में आई बाढ़, मकान ढहने की कगार पर देखिए वीडियो सिर्फ ‎@Khabar Aajtak पर

संवाददाता: जय प्रकाश न्यूली 7 अगस्त 2022

टिहरी विस्थापित कालोनी(नवोदय नगर) मे मूसलाधार बारिश के बाद सूखी नदी में बाढ आने से नदी ने अपना रास्ता बदल दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध खनन करने के कारण पानी अब घरों की तरफ आने लग गया है। जिससे कई मकान खतरे की जद में आ गये है। फिलहाल लोगों ने घरो का सामान खाली करना शुरू कर दिया हैं। क्योंकि खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग बहुत घबराए हुए हैं।

स्तनीय लोगों का कहना है कि हमने आपदा प्रबंधन को भी सूचना दी है लेकिन अभी तक कोई मौके पर नही पहुंचा है।

देखिए विडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *