हरिद्वार संवाददाता सुरेन्द्र / अशरफ / बिलाल की रिपोर्ट : 15 जून 2022
धर्मनगरी हरिद्वार में विगत कुछ वर्षों से नशे का व्यापार काफी तेजी से फल फूल फाहा है। तीर्थनगरी कही जाने वाली इस पावन भूमि पर पैसों के लालच में कुछ नशे के सौदागरों द्वारा तीर्थनगरी की मर्यादा को लगातार तार तार किया जा रहा है।
ड्राई जॉन होने के बाबजूद भी कुछ समय पहले हर की पौड़ी के निकट एक दुकान पर अंडे के ऑमलेट बेचे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तो उसके कुछ समय बाद एक झुग्गी झोपड़ी में सुअर का मीट भी बनते हुए और बेचे जाते हुए चर्चा में आया था जिसका केंद्र उन्होंने लालताराव पुल के समीप होना बताया था।
आपके प्रिय न्यूज़ खबर आजतक को काफी समय से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि लालताराव पुल पर स्मैक व शराब का धंधा अवैध रूप से खुलेआम चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
तब खबर आजतक ने यह मुद्दा सी.ओ सिटी हरिद्वार श्री शेखर सुयाल जी से उठाया था जिस पर उन्होंने खबर आजतक को आश्वासन दिया कि उक्त मामले के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
जिसके फलस्वरूप सी ओ सिटी ने खबर आजतक की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जैसे ही छापा मार वैसे ही स्मैक माफिया व शराब माफियाओं में खलबली मच गई और सब छोड छाड़कर भाग खड़े हुए। मौके से शराब के पौव्वे व कुछ नशे की सामग्री प्राप्त हुई और कुछ लोग सट्टा लगवाते हुए पाए गए। जिनको पकड़कर सी ओ सिटी ने जेल भेजकर अग्रिम कार्यवाही की है तथा खबर आजतक को उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जो यह झुग्गी झोपड़ी बनाकर कार्य चल रहा है। इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा।
उन्होंने खबर आजतक को यह भी कहा है कि इस नेटवर्क के पीछे जो भी लोग है और जो इसका संचालन कर रहे है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
और खबर आजतक अपने सभी प्रिय पाठकों व वीवर्स से अनुरोध करता है कि आपके आसपास कहीं भी नशे / जुए / सट्टे या कोई अवैध कार्य हो रहा है और आपके पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है तो आप हमसे संपर्क करें।
आप हमें msg द्वारा या email (newskhabaraajtak@gmail.com) द्वारा या वाट्सअप 8077771906 द्वारा भी जानकारी साझा कर सकते है। आपकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप www.khabar-aajtak.com पर संपर्क कर सकते है।