स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविरो में क्षेत्र वासियों को मिल रहा है लाभ, CHC लण्ढ़ौरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने 379 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार

दिनांक : 2025-09-20 17:36:00

  • स्वास्थ्य शिविर का राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा रुड़की डॉ मधु, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत लण्ढ़ौरा डॉ नसीम द्वारा सयुक्त रूप से किया गया शुभारंभ।

हरिद्वार : जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लण्ढ़ौरा में किया गया । इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी कहा कि आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिल रहा है जिसमें सभी लोगों का सभी उपचार निःशुल्क किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया, उन्होंने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 379 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है तथा 16 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया गया है तथा 07 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आज आयोजित शिविर में जनरल सर्जरी के कुल 171 मरीज, बाल रोग के कुल 35 मरीज हड्‌डी रोग चिकित्सा के कुल 20 मरीज नाक, कान चिकित्सा के कुल 29 प्रसूती एवं स्त्री रोग के कुल 46 मरीज तथा जनरल ओ०पी०डी० के कुल 379 मरीज पंजीकृत हुये जिन्होने एक्स-रे, आर०के०एस० के०, ए०एन०सी०, आँखों की जाँच बाल रोग, दन्त चिकित्सा तथा विकलांग प्रमाण-पत्र आदि सुविधाओं का लाभ उठाया गया।

इस अवसर पर डॉ० अनिल वर्मा, (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार) डॉ० रमेश कुँवर (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार), डॉ अचिन्तन गर्ग (चिकित्सा अधीक्षक), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नारसन, डॉ० विकांत सिरोही, (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, लंढौरा, देवेन्द्र शर्मा, रुचि, फार्मेसी अधिकारी, अनुज भारद्वाज, विकासखण्ड कार्यकम प्रबन्धक, दिवांशु शर्मा, एकाउंट कम एडमिन ऑफिसर, सिद्वार्थ सैनी डाटा ऐन्टी ऑपरेटर, किशन पाल, आर०के०एस० काउन्सलर, सचिन समाजसेवी, एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।

 
 











Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *