सीपीएम ने टैरिफ लगाने के विरोध में फूंका ट्रंप का पुतला

दिनांक : 2025-08-11 21:33:00

गोपेश्वर (चमोली)। अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यातों पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के विरोध में शनिवार को सीपीएम ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ट्रंप का पुतला दहन किया।

सीपीएम के जिला मंत्री मदन मिश्रा ने कहा कि भारतीय निर्यातों पर अमरिकी राष्ट्रपति की ओर से 50 फीसद टैरिफ लगाया जाना अमेरिका की दादागिरी को प्रदर्शित करता है। इसकी उनकी पार्टी कड़ी निंदा करती है।  उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पहले भारतीय निर्यातों पर 25 फीसद टैरिफ लगाया और उसके बाद रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसद  टैरिफ लगाया जाना अमरिकी साम्राज्यवादी मनमानी का प्रतीक है। इसका पूरी दूनियां में प्रतिरोध भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने देश के आर्थिक हितों और अपनी आर्थिक संप्रभुता को बचाने के लिए अमरिकी साम्राज्यवाद के इस  मनमाने, एकतरफा सनकी निर्णय का विरोध करती है। उन्होंने सरकार से इसका डटकर विरोध करते हुए अमेरिकी दबाव के आगे न झुकने की अपील की। इस मौके पर राज्य मंत्री परिषद के वरिष्ठ नेता भूपाल सिंह रावत, गीता बिष्ट, ज्ञानेंद्र खंतवाल, गजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *