दिनांक : 2025-07-27 00:17:00
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक के ग्वादलम में समग्र ग्रामीण समिति की ओर से संचालित नशामुक्ति केंद्र का शनिवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मो. शाह ओ. हसन ने निरीक्षण कर केंद्र में तमाम खांमियां पाते हुए संचालकों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ अभिषेक गुप्ता निर्देश पर शनिवार को एसीएमओ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मो. शाह ओ. हसन ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में केंद्र अब तक राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, देहरादून में पंजीकृत नहीं है। केंद्र के भूतल पर 10 बेड और प्रथम तल पर पांच बेड की व्यवस्था है किंतु कोई भी मरीज यहां पर भर्ती नहीं किया गया है। हालांकि बेड उपलब्ध थे और कमरों की सामान्य सफाई ही गई थी।
उन्होंने बताया कि शौचालय और बाथरूम की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई तथा वेस्ट मैनेजमेंट की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। डाइनिंग हॉल में टेबल और कुर्सियों की भी कमी निरीक्षण के दौरान पाई गई। निरीक्षण में केंद्र में केवल प्रबंधक बलबीर दानू ही मौजूद थे अन्य कोई स्टाफ नहीं मिला। स्टाफ की कमी पर उन्होंने संस्था प्रबंधक को शीघ्र स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्था प्रबंधक को केंद्र का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।
एसीएमओं ने बताया कि प्रबंधक से जानकारी मिली की भर्ती मरीजों के लिए योग सत्र, सामान्य दवाएं तथा ब्लड प्रेशर मशीन जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। निरीक्षण टीम में डॉ. नवीन डिमरी (डीपीसीपी) प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नारायणबगड़, डॉ. मितेश, एम एंड ई राजवीर सिंह कुंवर तथा पुलिस टीम शामिल रहे।