चमोली में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 194 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, द्वितीय चरण में जनपद के 411 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

दिनांक : 2025-07-26 16:28:00

चमोली : त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 28 जुलाई को जनपद के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसके लिए शनिवार को जनपद के पांच विकास खंड मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जबकि शेष 237 पोलिंग पार्टियां रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना की जाएंगी।
चमोली जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण में दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए प्रशासन की ओर से 431 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया है। जिनमें से शनिवार को 194 पोलिंग पार्टियां मतदेय केंद्रों के लिए रवान हो गई है। बता दें कि द्वितीय चरण में 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकार/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जनपद में आपदा की संभावना को देखते हुए पोलिंग पार्टियों  के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। शनिवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *