सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख : हिरासत में यातना के शिकार J&K कॉन्स्टेबल को मिलेगा 50 लाख मुआवजा, CBI करेगी जांच; आरोपी अधिकारी होंगे गिरफ्तार

दिनांक : 2025-07-22 00:52:00

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के कथित कस्टोडियल टॉर्चर की जांच CBI से कराने का आदेश दिया है। पीड़ित कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया था कि उसे पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामले में शामिल आरोपी अधिकारियों को एक महीने के भीतर गिरफ्तार किया जाये। साथ ही कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को आदेश दिया है कि वो पुलिस कॉन्स्टेबल को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे।

पुलिस कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद चौहान ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 से 26 फरवरी, 2023 तक कुपवाड़ा के जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) में उन्हें ‘अवैध’ हिरासत में रखा गया। इस दौरान उन्हें ‘अमानवीय और अपमानजनक यातनाएं’ दी गईं। पीड़ित कॉन्स्टेबल का ये भी आरोप है कि टॉर्चर में उनके गुप्तांगों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया।

दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल खुर्शीद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (IPC) की धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के तहत FIR दर्ज की थी। इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।  बाद में पुलिस पर टॉर्चर का आरोप लगा। इसके खिलाफ कॉन्स्टेबल जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट पहुंचे। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका रद्द कर दी। हाई कोर्ट ने FIR को रद्द करने से भी इनकार कर दिया था। ऐसे में खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सोमवार, 21 जुलाई को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान बेंच ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को आदेश दिया कि वो अपीलकर्ता और पीड़ित खुर्शीद अहमद चौहान को 50 लाख रुपये दे, जो उनके मौलिक अधिकारों के घोर उल्लंघन की क्षतिपूर्ति होगी।

शीर्ष अदालत ने CBI को आदेश दिया कि कथित टॉर्चर में शामिल पुलिस अधिकारियों को एक महीने के अंदर गिरफ्तार किया जाय साथ ही, FIR दर्ज होने की तारीख से तीन महीने के भीतर जांच पूरी की जाय।

सुप्रीम कोर्ट ने खुर्शीद अहमद चौहान के खिलाफ दर्ज FIR को भी रद्द कर दिया. साथ ही कहा कि ये ‘आपराधिक कार्यवाही’ जारी रखना न्याय का मजाक उड़ाना होगा. कोर्ट ने CBI को JIC कुपवाड़ा में मौजूद ‘व्यवस्थागत समस्याओं’ की जांच करने का भी निर्देश दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *