दिनांक : 2025-07-20 23:43:00
हरिद्वार : सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ की ओर से कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा हेतु हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में 10 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह संघ पिछले 20 सालों से लगातार इस भंडारे का आयोजन कर रहा है, जिसमें प्रतिदिन 25-30 हजार कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस भंडारे की खासियत यह है कि यह लगातार 10 दिनों तक 24 घंटे चलता है।
इस विशाल भंडारे में आदमपुर का मशहूर देशी घी का हलवा हर समय प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। भोजन प्रसाद के अलावा, यहां मेडिकल सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। हजारों कांवड़ियों के रहने, स्नान, शौच एवं सोने इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की जाती है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भंडारे में उपयोग होने वाली राशन सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा पहले जांच की जाती है। घी व अन्य राशन सामग्री के सैंपल लेने के बाद ही भंडारे की अनुमति मिलती है, जो सेवा के उच्च मानकों को दर्शाता है।
सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी के प्रधान, घीसाराम जैन ने बताया कि संघ की ओर से हर साल कांवड़ियों के लिए हरिद्वार के बहादराबाद में यह विशाल भंडारा लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस 10 दिवसीय 20वें विशाल भंडारे में प्रतिदिन हजारों कांवड़िए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। व्यंजनों की बात करें तो रोजाना करीब पांच क्विंटल देशी घी का हलवा और 15 क्विंटल चावल तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा 2-3 तरह की सब्जी, पूरी व चपाती भी बनाई जाती हैं। आदमपुर के अलावा अन्य जगहों से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में सेवादार इस नेक कार्य में हाथ बंटाने के लिए पहुंचते हैं। अब तक 10 लाख से अधिक कांवड़ियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जा चुका है। भंडारे में साधु-संतों के अलावा जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों का भी आगमन होता रहता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात और सीसवाल धाम का निमंत्रण
इस बीच, सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम जैन और आदमपुर व्यापार मंडल से तरसेम गोयल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को हरियाणा के गांव सीसवाल स्थित 750 साल से अधिक पुराने मंदिर के बारे में जानकारी दी, जहां प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। उन्होंने धामी को बहादराबाद में हर साल लगाए जा रहे विशाल भंडारे और हजारों कांवड़ियों द्वारा प्राचीन शिवालय मंदिर में जलाभिषेक किए जाने के बारे में भी अवगत कराया।
महाशिवरात्रि पर सीसवाल धाम में होगा विशेष शृंगार और भव्य आयोजन
सीसवाल धाम में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। मंदिर कमेटी ने बताया कि 22 जुलाई को महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ का अर्धनारीश्वर के रूप में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बाबा का यह विशेष श्रृंगार इंदौर, जयपुर और हरिद्वार के भक्त करेंगे। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सीसवाल धाम में भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसके बाद अगले दिन विशाल मेला लगेगा।
मेला संयोजक राकेश शर्मा ने जानकारी दी कि सीसवाल धाम में शिवरात्रि पर 22 जुलाई की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद कांवड़ियों द्वारा लाई गई कांवड़ें चढ़ाई जाएंगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि जेपी मिंडा ग्रुप के चेयरमैन अश्वनी मिंडा अध्यक्षता करेंगे। मेले के अवसर पर 23 जुलाई को मंदिर प्रांगण में करोड़ों रुपए की लागत से बनने जा रही आधुनिक धर्मशाला की नींव भी रखी जाएगी। इस शुभ अवसर पर हरिद्वार के साधु-संतों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।