कांवड़ यात्रा 2025 : मंगलौर पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए जब्त किए अवैध डंडे, कांवड़ियों को दी शांतिपूर्ण यात्रा की सीख

दिनांक : 2025-07-15 02:23:00

मंगलौर, उत्तराखंड। कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों के बीच मंगलौर पुलिस ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। नहर पुल मंगलौर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर जोनल पुलिस अधिकारी जोन 20, अपर पुलिस अधीक्षक वीर सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने कांवड़ियों द्वारा ले जाए जा रहे अवैध डंडों को जब्त किया। यह कार्रवाई किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, तोड़फोड़ या मारपीट की रोकथाम के उद्देश्य से की गई है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न हो सके।

पुलिस टीम ने कांवड़ियों को न केवल इन डंडों को सौंपने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें धार्मिक आस्थाओं का वास्ता देकर शांतिपूर्वक और सुरक्षित यात्रा करने के महत्व को भी समझाया। अधिकारियों ने कांवड़ियों को बताया कि इस प्रकार के डंडे यात्रा के दौरान अनावश्यक विवाद या अप्रिय घटनाओं का कारण बन सकते हैं, जिससे यात्रा की पवित्रता भंग होती है। पुलिस की अपील और समझाइश का सकारात्मक असर हुआ। कांवड़ियों ने भविष्य में इस प्रकार के डंडे साथ लेकर यात्रा न करने का आश्वासन दिया। उन्हें भली-भांति समझाकर उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया। उत्तराखंड पुलिस ने प्रभु भोलेनाथ से सभी कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय, सुखद और सुरक्षित होने की कामना की है, ताकि वे सकुशल अपने गंतव्य और परिजनों के पास पहुंच सकें।

नहरपुल मंगलौर पुलिस टीम 

  • उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • कांस्टेबल हंसवीर
  • कांस्टेबल सूरज चौधरी
  • कांस्टेबल रोहित नेगी
  • कांस्टेबल मुकेश कथेंत
  • महिला कांस्टेबल सुमित आर्या
  • कांस्टेबल युद्धवीर सिंह
  • SPO जनेश्वर गिरी
  • SPO विक्रम सिंह
  • SPO सन्नी देव सैनी
  • SPO निक्कू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *