दिनांक : 2025-07-11 23:31:00
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के 73 ग्राम पंचायतों में से सात पर निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुए है। पोखरी ब्लॉक के किमोठा ,नैल, तल्ला बीणा, सटियाना, रडुवा, पनाई और सिनाउ पल्ला के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों मे प्रधानों का निर्विरोध निर्वाचन किया है। इसके तहत किमोठा ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर ब्रह्मचारी हरिकृष्ण किमोठी, रडुवा के प्रधान पद पर मनीषा देवी, नैल के प्रधान पद पर दीपा देवी, बीणा तल्ला में सत्येंद्र सिह नेगी तथा सटियाणा के प्रधान पद पर जय प्रकाश डिमरी, सिनाउ में तेजपाल सिंह निर्मोही का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सभी निर्विरोध निर्वाचित प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीणों ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे बेहतर निवर्हन कर जनता की उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें।
आगामी 28 जुलाई को होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 68 प्रधानों का चुनाव होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 25 तथा जिला पंचायत सदस्य पदो के लिए अब मतदान की बारी है। अभी नामांकन पत्रों की वापसी की कवायद चल रही है। फिलहाल प्रधानों के पद पांच प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन से ग्रामीणों में आपसी सौहार्द बनने की उम्मीदों को बल मिला है। वैसे भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गांव की चौपालों तथा दुकानों में चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। सियासी सरगर्मी भी जोर पकड़े हुए है।