दिनांक : 2025-07-11 22:40:00
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उन्होनें भारतीय संस्कृति में गुरु के स्थान व महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुओं का वन्दन किया व सभी को गुरुपूर्णिमा की बधाई दी।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह, डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस शहर पर विश्वविद्यालय में एक वृक्ष माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा डीन डॉ. के. सरवानन,सहायक कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, विकास पाल, विकास, पिंकी, रक्षन्दा, हर्षित, आस्था, रीना, साक्षी नेगी, जूही, रवि, शैलेश, रोहित, श्वेता, इतिका, फरहत, डॉ. अनुज, डॉ. दिव्या, सुमन, कमल, कुसुम, शारिक, संतोषी, योगिता आदि उपस्थित थे।