देहरादून : ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल, सरकार की आर्थिक और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

दिनांक : 2025-07-10 03:39:00

देहरादून : ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत आम हड़ताल (जिसमें एआईबीईए, एआईबीओए और बीईएफआई शामिल थे) में पंजाब नेशनल बैंक, एस्ले हॉल, देहरादून के सामने एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सभी ने सरकार की आर्थक नीति, मजदूर विरोधी नीतियों और ठेका प्रथा (आउटसोर्सिंग) के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तदुपरांत रैली की शक्ल में गांधी पार्क पहुँच कर अन्य ट्रेड यूनियनों के साथ कंधे से कंधा मिलकर प्रदर्शन किया।

इन बिंदुओं पर केंद्रित थी बैंक यूनियनों और ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत हड़ताल 

  1. सरकार द्वारा पारित मज़दूर विरोधी चार श्रम कोड निरस्त किए जाएँ
  2. न्यूनतम वेतन 26,000/- घोषित किया जाए
  3. आउटसोर्सिंग और अप्रेंटिस प्रणाली बंद की जाए
  4. संविदा कर्मियों को पक्का किया जाए

आज की इस हड़ताल मे बैंक यूनियनों की और से साथी अनिल जैन, विनय शर्मा, चंद्रकांत जोशी, राजन पुंडीर, एकता गुलाटी, आरपी शर्मा, आशुतोष शर्मा, श्रीजन श्रीवास्तव, राहुल पाल, बीके ओझा, विजय गुप्ता, नवीन कुमार, आकाश उनियाल, आशा शर्मा, गोपाल तोमर और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *