चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज पर मरम्मत कार्य का दीपक बिजल्वाण ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को कल तक पुल सुचारु करने के निर्देश

दिनांक : 2025-04-13 17:07:00

चिन्यालीसौड़ : जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल के मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को पुल को हर हाल में कल तक सामान्य यातायात के लिए सुचारु करने के निर्देश दिए।

पुल की मरम्मत के चलते वर्तमान में आवाजाही के लिए यह पूरी तरह से बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से इन दिनों विवाह समारोहों का सीजन चल रहा है, ऐसे में पुल बंद होने से लोगों को लंबे वैकल्पिक रूट से आना-जाना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुल का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है और अंतिम चरण में मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 24 घंटे में पुल को पुनः आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द पुल चालू करने की मांग की थी, क्योंकि यह पुल चिन्यालीसौड़ व आसपास के इलाकों को जोड़ने वाला एक मुख्य संपर्क मार्ग है। पुल के बंद रहने से न केवल आमजन को असुविधा हो रही है, बल्कि परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। प्रशासक दीपक बिजल्वाण के निरीक्षण के बाद क्षेत्रवासियों को अब राहत की उम्मीद है कि पुल जल्द ही फिर से आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका जाए, जबकि हल्के वाहनों को पुल से गुज़रने की अनुमति दी जाए, ताकि संरचना को कोई और क्षति न पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *