हमारे संवाददाता दिनांक 1 अगस्त 2023
विशेष सम्प्रदाय की युवती के साथ मना रहा था रंगरेलिया: धर्मनगरी की मर्यादा तार—तार
हरिद्वार। सत्ताधारी दबंग नेता स्वामी यतिस्वरानंद और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेस्वर का शिष्य अपने गांव की विशेष सम्प्रदाय की युवती के साथ रंगरेलिया करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसकी गांव के युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दी।
विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गई है। विशेष सम्प्रदाय के लोगों में इसे लेकर पूरा आक्रोश है।
एक अगस्त—2023 दिन मंगलवार को धर्मनगरी की मर्यादा तार—तार हो गई। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव गाडोवाली के निवासी भारतीय जनता पार्टी और किसान नेता एवं ठेकेदार अभय चौधरी अपने गांव की एक युवती के साथ ओरल सैक्स करता हुआ गांव के युवकों ने पकड़ लिया। युवकों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
युवती विशेष सम्प्रदाय की है। बताया जा रहा है कि अक्षय चौधरी लम्बे समय से गांव की युवतीयों और महिलाओं से दुष्कर्म करता रहा है, लेकिन दबंग और बड़ी जाति होने के साथ सत्ताधारी नेताओं से नजदीकि होने के चलते हुए शोषित लोग कार्रवाई करने से किनारा कर लेते थे। अब फिर से उनके सम्प्रदाय की युवती के साथ खुलेआम पकड़े जाने से उनमें आक्रोस है।
गाडोवाली गांव के आसपास के विशेष सम्प्रदाय के लोग आपस में बातचीत कर एकटठा होने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के नेता भी भारतीय जनता पार्टी के इस दुराचारी नेता पर कार्यवाही के लिए पुलिस पर दवाब बनाने की तैयारी कर रहे है।