समाज के संवैधानिक अधिकारों के लिए जगदीश राठी का सार्थक प्रयास, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी को सौंपा ज्ञापन

दिनांक : 2025-06-24 16:48:00

कोटद्वार। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष जगदीश राठी ने राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी को ज्ञापन सौंपते हुए 117वें संविधान संशोधन, पदोन्नति में आरक्षण को संसद में पुनः प्रस्तुत कर शीघ्र पारित कराने की मांग की। जगदीश राठी ने कहा कि एससी एसटी वर्ग के लाखों कर्मचारियों को आज भी उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है। विशेषकर उत्तराखंड जैसे सीमित अवसरों वाले राज्य में यह स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां पदोन्नति में आरक्षण न होने से वंचित समाज का प्रतिनिधित्व लगभग समाप्त हो गया है। इसके साथ ही राठी ने प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में व्याप्त तकनीकी व प्रशासनिक जटिलताओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया तथा इन योजनाओं को सरल, पारदर्शी व समयबद्ध बनाने की मांग की। उत्तराखंड शासन द्वारा मांगे गए सुझावों की एक लिखित प्रति भी सांसद को प्रदान की गई।
सांसद कल्पना सैनी ने उक्त विषय की गंभीरता को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संसद में प्रश्न के रूप में उठाने का प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने संगठन से विस्तृत सुझाव व रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि संबंधित मंत्रालयों तक यह विषय प्रभावी ढंग से पहुंच सके। इस अवसर पर जगदीश राठी ने कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह सार्थक संवाद संभव हो सका। वार्ता के दौरान डॉ सोहन लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *