दिनांक : 2025-07-27 00:46:00
हरिद्वार : गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवी साधकों ने भाग लिया। सप्तसरोवर, भोपतवाला क्षेत्र के ठोकर नंबर 01 से 18 को पांच सेक्टरों में बांटकर सफाई अभियान चलाया गया, जहां साधकों ने दो किमी से अधिक लंबे घाट क्षेत्र में फैले कई टन कूड़े-कचरे को चुन-चुन कर एकत्रित किया और जिसका निस्तारण नगर निगम के द्वारा किया जायेगा।
सफाई अभियान में जुटे स्वयंसेवकों को दिये अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। उसकी स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। स्वच्छ गंगा स्वस्थ भारत का प्रतीक बनेगी। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि यह अभियान केवल सफाई नहीं, बल्कि सामूहिक साधना और राष्ट्र सेवा का एक भाग है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वच्छता अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाएगा।
सफाई अभियान के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि इस अभियान में शांतिकुंज परिवार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री विद्यापीठ एवं विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले रहे साधकों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जुटी हमारे भाई-बहनों ने पूरी निष्ठा से घाटों एवं सड़क के किनारों की सफाई की और कूड़ा ऐसे समेटा मानो वह कोई बहुमूल्य वस्तु हो। यह स्वच्छता अभियान प्रशासन के सहयोग से संचालित हुआ और गंगा घाटों की स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु जमकर पसीना बहाया। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से अखिल विश्व गायत्री परिवार समय-समय में देश के विभिन्न जलस्रोतों, नदियों सहित अनेक सामूहिक स्थानों में भी स्वच्छता अभियान चलाता आ रहा है।