विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर निशम्य फाउंडेशन ट्रस्ट की और से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हमारे संवाददाता दिनांक 8 सितंबर 2023

 

हरिद्वार। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को निशम्य क्लिनिक निर्मला छावनी पर निशम्य फाउंडेशन ट्रस्ट की और से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। फिजियोथैरेपी दिवस पर क्लीनक पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। कैंप का सफल संचालन फिजियोथैरेपी की मशहूर डॉ.दीपाली चौहान ने किया। हरिद्वार में जगह जगह ऐसे निशुल्क शिविर समय समय पर लगते रहते है।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निश्मय फाऊंडेशन की अध्यक्ष शालू गर्ग और डॉ दीपाली चौहान ने कहा कि फिजियोथैरेपी एक कारगर इलाज पद्धति है। जिसमें शरीर की मांसपेशियों का इलाज बहुत कम खर्च में किया जा सकता है।

 

हरिद्वार के सीएमओ डॉ मनीष दत्त और श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी चेस्ट फिजियोथैरेपी का काफी महत्व रहा और इस पद्धति द्वारा कोरोना के इलाज में काफी मदद मिली। इस अवसर स्वास्थ्य जांच शिविर में दिनेश पांडे, गौरव भारद्वाज, वीर गुर्जर, वंश चौहान, सरपाई सिंह, गुरजीत सिंह, दक्ष, रानी, ज्योति, वंश, नीलिमा, सुष्मिता, आदि लोग मौजूद रहे।

 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दी गई ये सुविधाएँ

1. पीठ के निचले और ऊपरी हिस्से में दर्द
2. गर्दन में जकड़न
3. कंधे में जकड़न
4. मांसपेशी का खराब होना
5. मांसपेशियों में संतुलन की कमी
6. आँख, मुँह, हाथ और पैर का लकवा
7. बच्चों में जन्मजात लकवा और मंदबुद्धि
8. जोड़ों का दर्द जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं।
जोड़ों में दर्द
गठिया
उम्र से संबंधित जोड़ों का दर्द और चोट

आदि सभी बीमारियों का उपचार नि:शुल्क किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *