रुड़की प्रेस क्लब के कांवड़ सेवा शिविर का भव्य समापन, एसपी देहात ने सराहे पत्रकारों के सामाजिक कार्य

दिनांक : 2025-07-22 03:39:00

रुड़की। प्रेस क्लब रुड़की रजि. के भवन पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के पांचवें दिन एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पहुंचकर पत्रकार बंधुओं द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान निदेशक टीना शर्मा द्वारा उनका तिलक कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने शिवभक्तों को प्रसाद भी वितरित किया।

कांवड़ियों की सेवार्थ प्रेस क्लब भवन पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में एसपी देहात पहुंचे, जहां पत्रकारों ने उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि श्रावण माह में जहां कांवड़ियों की सेवा और व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन व पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते है, वहीं उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

वहीं इसके बाद पूर्व राज्यमंत्री ठा. संजय सिंह, एड. संजीव वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री कमल चावला, वरिष्ठ आंदोलकारी हर्ष प्रकाश काला, पार्षद पंकज सतीजा, प्रमोद पाल, चारू चंद्र, किसान नेता चौ. सुभाष नंबरदार, प्रो. रविंद्र कुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, जितेंद्र कुमार सैनी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया और पुण्य के भागीदार बने।

वहीं शाम के समय प्रेस क्लब पर भगवान शिव को 56 प्रकार की मिठाईयों का भोग लगाकर कांवड़ियों को बांटा गया। यह प्रसाद व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व कमल चावला की ओर से दिया गया। वहीं अध्यक्ष बबलू सैनी द्वारा आज शिविर के समापन की घोषणा की गई। वहीं आज सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे प्रेस क्लब पर हवन-यज्ञ कर भंडारे का समापन किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं उनके परिवारजन तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *