राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी ने प्रवेश बढ़ाने को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को दिए डिप्लोमा कोर्स के लाभों की जानकारी

दिनांक : 2025-07-20 23:33:00

पौड़ी : राजकीय पाॅलीटेक्निक पौड़ी ने संस्था में छात्रों के प्रवेश में वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्तर पर एक व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया। प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल के नेतृत्व में संस्था की टीम, जिसमें अमरीश सैनी और गजेंद्र राणा भी शामिल थे, ने थपलियाल गाँव से लेकर ल्वाली, पौड़ी तक के क्षेत्रों में घर-घर जाकर और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार किया। इस अभियान के दौरान, टीम ने दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर संस्थान के पोस्टर चस्पा किए और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कराने के कई फायदे बताए, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल ने विशेष रूप से यह जानकारी दी कि संस्थान से विगत वर्ष उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों में से 83% छात्रों को सफलतापूर्वक नौकरी मिल चुकी है। यह आंकड़ा संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे अभिभावकों का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में प्रवेश ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त, 2025 से होगी। इस मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है।

डिप्लोमा कोर्स से मिलेगा उज्जवल भविष्य

प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल ने स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है, जो युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर जरिया बन रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि गत वर्ष संस्थान से डिप्लोमा पास करने वाले 83% छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है।

1 अगस्त से “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश

प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 1 अगस्त 2025 से संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं) निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *