यलो अलर्ट जारी, प्रशासन अलर्ट मोड में

दिनांक : 2025-07-20 22:33:00

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी यलो अलर्ट के बाद चमोली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चमोली जिले को भी यलो अलर्ट का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई  को दोपहर 2ः35 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है। चमोली के अलावा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपदों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इस अवधि में सोनप्रयाग, केदारनाथ, लक्सर, रूड़की, कर्णप्रयाग, मुनस्यारी, रानीखेत, बड़कोट, गंगोत्री, बदरीनाथ तथा इनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

चमोली जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिले में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *