मंगलौर पुलिस ने खोए हुए 07 वर्षीय बच्चे को सकुशल तलाश कर किया पिता के सुपुर्द, भावुक पिता ने जताया आभार

दिनांक : 2025-07-20 23:38:00

मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। आज 20 जुलाई 2025 को थाना मंगलौर पुलिस ने हरिद्वार से पुरा महादेव जा रहे एक परिवार से बिछड़े 7 वर्षीय बच्चे आरांश शर्मा को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला और उसके रोते हुए पिता राजीव शर्मा के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहां एक ओर पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए, वहीं दूसरी ओर पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ गया है।

शिकायत और तत्काल कार्रवाई

आज 20 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर में राजीव शर्मा निवासी ग्राम कुरथल, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर ने परेशान और रोते हुए अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुरा महादेव जा रहे थे, तभी नहर पुल मंगलौर से लगभग 1 किलोमीटर पीछे उनका 7 वर्षीय पुत्र आरांश शर्मा उनसे बिछड़ गया है। उन्होंने पुलिस से अपने बेटे की तलाश में तुरंत मदद की गुहार लगाई।

व्यापक तलाश अभियान

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हो गई। गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए रुड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्रों और मेला कंट्रोल रूम पर तत्काल मैसेज प्रसारित कराया गया। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने स्वयं गुमशुदा बच्चे के पिता राजीव शर्मा को साथ लेकर एक पुलिस टीम के साथ नहर पुल मंगलौर से ताशीपुर तक, गुड मंडी तक और नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल तक व्यापक तलाश अभियान चलाया।

सकुशल बरामदगी और भावुक क्षण

पुलिस टीम की अथक तलाश के दौरान, गुमशुदा बच्चा आरांश शर्मा मोहम्मदपुर झाल से लगभग 1 किलोमीटर पहले नहर पटरी पर सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे को तुरंत उसके पिता राजीव शर्मा की सुपुर्दगी में दिया गया। अपने बेटे को पाकर राजीव शर्मा भावुक हो गए और उनकी आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने मंगलौर पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता व संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद, खुशी-खुशी वे अपने परिवार के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

पुलिस टीम 

  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • पीआरडी फसीउजमा
  • कांस्टेबल हंसवीर
  • कांस्टेबल सूरज
  • एसपीओ जनेश्वर गिरी
  • एसपीओ सन्नी देव सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *