दिनांक : 2025-07-22 00:30:00
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के शिवालय सोमवार को भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक तथा बेलपत्री चढाकर सुख समृद्धि की मनौती मांगी।
श्रावण मास के पहले सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में सुबह से ही झमाझम बारिश के बीच भक्त का मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। इस दौरान कई भक्तों ने बेलपत्री भी चढ़ाई। गोपेश्वर में ही सकलेश्वर, हल्देश्वर, बटलेश्वर, गणजेश्वर, तुलसी महादेव नंदप्रयाग समेत सभी शिवालयों में लोग जलाभिषेक करते रहे। खासकर महिलाएं जलाभिषेक के लिए सुबह ही मंदिरों में उमड़ पड़ी। पंच केदारों में से एक रूद्रनाथ तथा कल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का जलाभिषेक को तांता लगा रहा। खासकर कांवडिए भी इस बार इन मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। इस तरह हर तरफ लोगों में उमंग और उल्लास देखने को मिला। बैरासकुंड महादेव मंदिर में भी भक्त भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और बेलपत्री अर्पित कर खुशहाली की मनौती मांगी।
पोखरी। श्रावण मास के पहले सोमवार को पोखरी क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक को भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान बामनाथ, बसुकेदार, रैसू, सलना, महड, पुष्केश्वर सहित तमाम शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक कर मनौती मांगते रहे। इस दौरान कई लोगों ने बेलपत्र भी चढाए।