दिनांक : 2025-07-21 23:52:00
कटड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच सुबह करीब 8:30 बजे बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन लंगर के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसे में टीन शेड, चट्टानों के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया और एम टेक कंपनी का प्रमुख प्रीपेड काउंटर भी टूटकर बर्बाद हो गया।
चट्टानें टूटीं, श्रद्धालु दबे
लगातार बारिश के कारण भारी चट्टानें और मलबा अचानक मार्ग पर आ गिरा। हादसे के समय श्रद्धालु तेज बारिश के बीच यात्रा कर रहे थे। दो स्थानीय कर्मचारी और सात श्रद्धालु चपेट में आ गए। फिलहाल एक श्रद्धालु के. उपाना (70), चेन्नई निवासी की मौत हो गई है। बाकी छह घायल श्रद्धालुओं में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं।
घायलों की पहचान
-
राजेंद्र भल्ला (70), जमुना नगर, हरियाणा
-
लीला रैकवार (56), ललितपुर, उत्तर प्रदेश
-
के. राधा (66), चेन्नई, तमिलनाडु
-
सुरेश कुमार आहूजा (66), पुणे, महाराष्ट्र
-
निखिल ठाकुर (26), टिकरी, उधमपुर (स्थानीय)
-
विक्की शर्मा (36), धनोरी, कटड़ा (स्थानीय)
निखिल और विक्की को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र भल्ला, राधा और उपाना को श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपाना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राहत व बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और आपदा प्रबंधन दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, लगातार हो रही तेज बारिश राहत कार्य में बाधा बन रही है।
यात्रा मार्गों पर असर
-
बाणगंगा मार्ग फिलहाल बंद कर दिया गया है।
-
नया ताराकोट मार्ग से यात्रा जारी है।
-
बैटरी कार मार्ग भी रात 12 बजे बंद कर दिया गया, क्योंकि वहां लगातार कंकड़, मिट्टी और पत्थर गिर रहे हैं।
-
हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित है।
हालात कठिन हैं, फिर भी श्रद्धालुओं का हौसला कम नहीं हुआ है। सोमवार दोपहर 11 बजे तक करीब 8500 श्रद्धालु पंजीकरण कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। एसपी कटड़ा बिपिन चंद्रन ने बताया कि घटना में एक श्रद्धालु की मौत हुई है, बाकी घायलों का इलाज जारी है। भूस्खलन स्थल पर मार्ग को जल्द साफ करने के लिए कार्य तेज कर दिया गया है।