बिजली बिल में प्रति यूनिट 81 पैसे की छूट, UPCL लौटाएगा 112 करोड़ रुपये

दिनांक : 2025-07-05 19:43:00

देहरादून। प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलने जा रही है। उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत प्रति यूनिट 81 पैसे तक की छूट देने का ऐलान किया है। इस राहत के तहत उपभोक्ताओं को कुल 112 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे।

यूपीसीएल हर माह बिजली की खरीद की लागत के अनुसार उपभोक्ताओं से वसूली करता है। नियामक आयोग द्वारा तय दरों से अगर ज्यादा कीमत पर बिजली खरीदी जाती है, तो उपभोक्ताओं से उतनी राशि वसूली जाती है। वहीं जब बिजली की खरीद लागत कम होती है, तो FPPCA के प्रावधान के तहत उपभोक्ताओं को उसी अनुपात में राहत दी जाती है।

इस बार बिजली की खरीद दर में गिरावट के चलते उपभोक्ताओं को यह फायदा दिया जा रहा है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि जुलाई माह में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट अधिकतम 81 पैसे की छूट दी जाएगी, जिससे कुल 112 करोड़ रुपये की राहत सीधे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में परिलक्षित होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में भी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 89 पैसे तक की छूट दी गई थी। यह लगातार दूसरा मौका है जब यूपीसीएल ने बिजली की कम खरीद लागत का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को दिया है।

बिजली उपभोक्ताओं को इस निर्णय से निश्चित ही आर्थिक राहत मिलेगी, खासतौर पर ऐसे समय में जब महंगाई से आम जनजीवन प्रभावित है। यूपीसीएल का यह कदम उपभोक्ता हितों की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *