दिनांक : 2025-07-22 00:33:00
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर ज्योतिर्मठ से पहले हेलंग के पास रविवार को कांवडिए की बाइक अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे पर हेलंग के पास कांवडिए की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर ज्योतिर्मठ से एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकल कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।