बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्य तेजी से करें पूरा – डीएम संदीप तिवारी

दिनांक : 2025-07-26 00:20:00

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

डीएम तिवारी ने बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के कार्यों में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्यों के तहत हॉस्पिटल बिल्डिंग निर्माण कार्य की प्रगति पर बल दिया। कार्यदायी संस्था पीआईयू की ओर से सहायक अभियंता सनी पालीवाल ने बताया कि बारिश के कारण निर्माण कार्य की गति थोड़ी धीमी हुयी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बद्रीश लेक के पास जलभराव की समस्या भी प्रशासन के संज्ञान में आई थी। इस पर कार्यदायी संस्था ने बताया कि झील के पास एक डक्ट(पानी निकासी पाईप) बनाने की अनुमति शासन से मिल चुकी है और यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पालीवाल ने रिवर फ्रंट क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ होने के कारण वहां कार्य प्रभावित हुआ है। जैसे ही जलस्तर सामान्य होगा, कार्यों को तेजी से पूर्ण कर लिया जायेगा। बताया कि अराइवल प्लाज़ा क्षेत्र में लगाई जा रही बीकन लाइट के टावरों का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

डीएम तिवारी ने बदरीनाथ  धाम में बनाये जा रहे तीर्थ पुरोहित आवास निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र पूरा कर प्रशासन को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत बद्रीनाथ, जल संस्थान, विद्युत विभाग और पीआईयू की एक संयुक्त कमेटी बनाकर धाम में विद्युत, जल संयोजन और सीवर संयोजन की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *