दिनांक : 2025-07-27 00:18:00
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए शनिवार को ब्लॉक मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों को रवाना हो गई है। जिले में द्वितीय चरण में 411 बूथों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा।
पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को जिले के 411 मतदेय केंद्रों पर होगा। इसके लिए जिले के पांच विकास खंड मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जबकि शेष 237 पोलिंग पार्टियां रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना की जाएंगी। द्वितीय चरण में दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरर विकास खंडों में मतदान होना है। मतदान के लिए 431 पोलिंग पार्टियों बनाई गई है। इनमें से 194 पोलिंग पार्टियां मतदेय केंद्रों के लिए रवाना हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकार/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई है। आपदा की संभावना को देखते हुए पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। शनिवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।