देहरादून : भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने जारी किया आदेश, स्कूल-कॉलेज 21 जुलाई को रहेंगे बंद

दिनांक : 2025-07-20 22:47:00

देहरादून : जनपद देहरादून में 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस दिन स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग और राज्य आपदा परिचालन केंद्र द्वारा 20 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई को देहरादून ज़िले में कहीं-कहीं 60 से 100 मिमी तक की भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम की इस चेतावनी के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी आपदा प्रबंधन इकाइयों को सक्रिय रहने के आदेश दिए गए हैं।

सावधानी के निर्देश

  • नदी-नालों के पास न जाएं.
  • पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचें.
  • आपदा की स्थिति में नजदीकी नियंत्रण कक्ष या टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *