डीएम आशीष भटगांई ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, नामांकन पत्रों की जांच को लेकर दिए सख्त निर्देश

दिनांक : 2025-07-07 02:13:00

बागेश्वर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट वीसी रूम में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ बैठक करते हुए नामांकन पत्रों की जांच को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आरओ, एआरओ को प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की गहन जांच करने और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध रूप से संपन्न हो। उन्होंने आरओ, एआरओ को हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करने को कहा। ताकि गलती होने की संभावना ना रहे। उन्होंने सभी रिटर्निंग आधिकारियों को मतदान पार्टियों के रूट चार्ट और कंटीजेंसी प्लान को निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही समय से सूचनाओं प्रेषण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ/नोडल कार्मिक संगीता आर्या, पीडी/नोडल आदर्श आचार संहिता शिल्पी पंत सहित सभी आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *