दिनांक : 2025-08-15 16:38:00
- मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किए गए जीआरपी से इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक को एसपी तृप्ति भट्ट ने दी शुभकामनाएं
- राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर किया मिष्ठान वितरण
हरिद्वार : पुलिस लाइन जीआरपी में हर्षाेल्लास के साथ 79वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान व शपथग्रहण उपरान्त पुलिस मुख्यालय स्तर से विभिन्न पदकों हेतु सम्मानित हुए पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाये गये। जिसमें इस वर्ष जीआरपी से इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक का चयन मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर) हुआ है। राष्ट्रीय पर्व पर आज पूरे उत्तराखंड में जीआरपी के समस्त थाना/चौकियों पर ध्वजारोहण उपरान्त पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
“मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’’ मिलने पर कप्तान द्वारा इंस्पेक्टर पाठक को दी गई शुभकामनाएं
वर्तमान में जीआरपी में विभिन्न शाखाओं के प्रभारी व विगत 22 वर्षों में उत्तराखंड की विभिन्न विषम परिस्थितियों में बेहतरीन कार्य करने पर निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक को मुख्यमंत्री पदक मिलने पर, इंस्पेक्टर पाठक का नाम लेते हुए कप्तान तृप्ति भट्ट ने उनको बधाई दी व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
तत्पश्चात कप्तान द्वारा सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व के उल्लास में मिष्ठान वितरण किया गया व एटीएस कर्मचारियों को चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, वीवीआइपी ड्यूटी में बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती व जीआरपी, एटीएस के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।