चमोली में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस, डीएम संदीप तिवारी ने वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

दिनांक : 2025-07-26 15:59:00

चमोली : चमोली जनपद में 26वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर वीर नारियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी कारगिल शहीदों की स्मृति में पौधरोपण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद यहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कारगिल शहीद कृपाल सिंह की धर्मपत्नी विमला देवी व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से वीरनारी शांति राणा, कुसुम लता, शकुंतला देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, जयंती देवी, कमला देवी, सरिता देवी और सुलोचना देवी सहित चमोली जनपद के सभी 11 वीर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग की ओर से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी जंग में जहां सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए चुनौतियों का समाना करता है। वहीं सैनिकों के परिवार भी इस दौरान चुनौतियों का समाना करते हैं। साथ सैनिक के देश पर न्यौछावर होने पर उन परिवारों को भी संघर्ष करना होता है। उन्होंने सभी शहीदों और उनके परिवारों को नमन करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शहीदों और सैन्य परिवारों से जुड़े लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा कर उनका सम्मान करने की बात कही। कहा कि भारतीय सेना में उत्तराखण्ड के अधिकारियों और सैनिकों की बड़ी संख्या है। हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखण्ड सेवा कर रहे हैं। कहा कि चमोली जनपद ने वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध को बहुत नजदीक से देखा है। ऐसे में देश सेवा में जनपद चमोली का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में देश के दो लाख सैनिकों ने हिस्सा लिया और इस जीत के लिए देश के 527 वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के जहां 75 वीर सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की। वहीं चमोली जनपद के 11 युवाओं ने भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने सभी वीर शहीदों को नमन कर सभी को देश रक्षा के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीपी पुरोहित, शांति राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *