दिनांक : 2025-08-11 00:35:00
गोपेश्वर (चमोली)। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुखों के सोमवार को होने जा रहे नामांकन के लिए दावेदारों ने कसरत शुरू कर दी है। बताते चलें कि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदो के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। इसी तरह ब्लॉक प्रमुखों, ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के लिए भी सोमवार को ही नामांकन होने जा रहा है। ब्लॉक प्रमुखों तथा कनिष्ठ प्रमुखों के लिए नामांकन संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के लिए नामांकन गोपेश्वर में होगा।
नामांकन के लिए प्रमुख, ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के दावेदार प्रस्तावक तथा अनुमोदकों के साथ सोमवार को नामांकन करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को लेकर भी दावेदारों द्वारा सोमवार को ही नामांकन किया जाएगा। चमोली जिले में देवाल, थराली, नारायणबगड तथा ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख पद अनारक्षित है। दशोली ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। पोखरी, नंदानगर, कर्णप्रयाग तथा गैरसैण ब्लॉक प्रमुखों के पद महिला आरक्षित है। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी अनारक्षित है। नामांकन से पूर्व ही नामांकन से पूर्व सदस्यों को अपने पाले में लाकर अज्ञात स्थानों पर शरण लिए हुए है। इसके चलते वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है। संभावित दावेदारों ने तो सदस्यों के फोन स्विच ऑफ करवा रखे है। कई दावेदार भी मोबाइल फोन बंद किए हुए है। अब सोमवार को ही नामांकन के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। नामांकन के बाद ही चुनावी घमासान की पृष्ठभूमि साफ तौर पर दिखाई देने लगेगी।