दिनांक : 2025-08-11 21:34:00
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद के लिए हालांकि 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे किंतु एक नामाकंन पत्र निरस्त हो गया। इस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अब दोनों प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी।
जिला पंचायत के रिटर्निग आफिसर/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के सम्मुख भाजपा समर्थित प्रत्याशी मटई वार्ड के दौलत सिंह बिष्ट तथा उर्गम वार्ड की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रमा राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए देवर खडोरा वार्ड के जयप्रकाश पंवार, छैकुडा वार्ड के सुरेंद्र सिंह नेगी, कोठा वार्ड के सुरेश कुमार बिष्ट, रानौ वार्ड के लक्ष्मण खत्री तथा बछुवावाण वार्ड की अनीता रावत ने नामांकन किया। छानबीन में सुरेंद्र सिंह नेगी के नामांकन पत्र में प्रस्ताव के हस्ताक्षर व अनुमोदक का नाम, पता व हस्ताक्षर न होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ विवेक प्रकाश ने सुरेंद्र सिंह नेगी का नामांकन रद्द कर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुखों के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रुप से पूर्ण कर ली गई है। सभी आवेदनों की जांच नियमानुसार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और 14 अगस्त को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बताया कि मतदान और मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।