गुणवत्ता एवं मानकीकरण के प्रति जागरूकता के लिए BIS द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक : 2025-07-26 19:50:00

देहरादून : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा विद्यार्थियों में गुणवत्ता, सुरक्षा एवं मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, हरियावाला (देहरादून) में किया गया। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय पहलुओं को भी समाहित करता है। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक नर्गिस इरफान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगन्नाथ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए BIS की इस पहल की सराहना की।

BIS की ओर से संसाधन व्यक्ति अंजलि भट्ट ने BIS से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए छात्रों को भारतीय मानकों की उपयोगिता के विषय में अवगत कराया। मुख्य वक्ता प्रदीप नौटियाल ने BIS की भूमिका, ISI मार्क की अनिवार्यता तथा गुणवत्ता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कल्पना, राजेश नेगी, गौतम स्वर्णकार और वीरेंद्र मेहरा ने भी विद्यार्थियों को मानकीकरण एवं गुणवत्ता के विविध पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में खुशी मनवाल ने प्रथम स्थान, संजना रांगड़ ने द्वितीय स्थान तथा सोनाक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन जयंती के उपलक्ष्य में BIS द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति भी प्रेरित करता दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *