दिनांक : 2025-07-13 02:22:00
मंगलौर : कांवड़ मेला 2025 को डीजे प्रतिस्पर्धा रहित, निर्विवाद, शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलौर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर, शांति कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुड मंडी मंगलौर में पहुंचे 27 डीजे वाहन मालिकों को नोटिस जारी किए। इन नोटिसों के माध्यम से डीजे संचालकों को कांवड़ मेले के दौरान डीजे बजाने संबंधी विस्तृत गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई।
जारी की गईं सख्त गाइडलाइंस
-
डीजे वाहन की बॉडी के अंदर ही लगेगा, बाहर की ओर निकालने की अनुमति नहीं होगी।
-
एक समय में एक ही डीजे संचालित होगा, और उसकी ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-
डीजे कम्पटीशन प्रतिबंधित है। डीजे को चलते हुए बजाना होगा, किसी एक स्थान पर रुककर नहीं।
-
सिर्फ धार्मिक गीतों की अनुमति है। जातीय या सांप्रदायिक गीत पूरी तरह निषिद्ध हैं।
-
पैसे लेकर किसी एक स्थान पर रुककर डीजे बजाना मना है।
-
उकसावे वाले डायलॉग या भाषण डीजे पर चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-
प्रत्येक डीजे पर स्वामी का नाम और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए।
नियम उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई
नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि कोई संचालक इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका डीजे जब्त किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन, उप निरीक्षक बलबीर डोभाल, उप निरीक्षक वीरपाल नेगी, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी सहित अर्धसैनिक बल (आईटीबीपी, पीएसी) और थाना मंगलौर का पुलिस बल मौजूद रहा।