दिनांक : 2025-07-20 22:37:00
गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 24 तथा 28 जुलाई को होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने कमर कस ली है। इसके तहत 4150 कर्मचारी मतदेय स्थलों तक पहुंचने की तैयारी में लग गए है।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिले में जिला पंचायत की 26, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 244, ग्राम प्रधानों की 615 और सदस्य ग्राम पंचायत के 4385 पदों के लिए चुनाव होने जा रहे है। उन्होंने बताया कि पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होने जा रहा है। इसके चलते 263 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले रवाना किया जा रहा है। इसमें दूरस्थ डुमक, द्रोणागिरी, भेंटा, भर्की तथा गणाई पोलिंग स्टेशन शामिल है। जिले में छह सौ से अधिक मतदान केंद्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए 4150 कार्मियों की तैनाती की गई है। पोलिंग पार्टियों को मानूसन के चलते समय पर और सुरक्षित रूप से मतदेय स्थलों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी तिवारी ने बताया कि हाई एल्टिट्यूट पर स्थित डुमक पोलिंग स्टेशन और द्रोणागिरी शामिल है। इन स्थानों पर पहुंचने के लिए कई किमी पैदल चलना पड़ता है। डुमक पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए 19 किमी पैदल चलना पड़ेगा जबकि द्रोणागिरी पहुंचने के लिए 12 किमी का सफर तय करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मतदान केंद्रों तक जाने वाले सड़क और पैदल मार्ग भू-स्खलन के कारण बंद हो सकते है। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को संभावित स्लाइड जोन पर मशीनों को तैनात रखने के निर्देश दे दिए गए है। इससे जल्द मोटर मार्ग यातायात के लिए खुल सकेंगे और पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों तक पहुंच सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पोलिंग पार्टियों के गंतव्य तक पहुंचने तक कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना करने में देरी न हो।