एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी का सराहनीय कार्य, 08 माह से गुमशुदा कन्नौज निवासी 60 वर्षीय महिला को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द

दिनांक : 2025-08-11 23:17:00

  • 112 की सूचना पर जीआरपी ने की तत्काल कार्यवाही
  • पिछले 7-8 माह से गुमशुदा 60 वर्षीय महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
  • थाना बिल्लोर मे महिला की गुमशुदगी थी पंजीकृत

काठगोदाम : एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में उत्तराखंड जीआरपी लगातार अपनों से बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य कर रही है। रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। इसी कड़ी में, रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक 7 -8 महीने से लापता बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाकर एक नेक कार्य किया है।

रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर 112 के माध्यम से मिली सूचना पर रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर लावारिस हालत मे बैठी बुजुर्ग महिला उम्र- 60 वर्ष, को थाना जीआरपी काठगोदाम में लाकर पूछताछ की गई। महिला द्वारा अपना नाम/पता- निवासी-कन्नौज, उत्तर प्रदेश बताया। बुजुर्ग महिला द्वारा बताए गए पते के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी इंचार्ज पनवाड़ा, कन्नौज तथा चौकी इंचार्ज पाल चौराहा से वार्ता की गई।

चौकी इंचार्ज पाल चौराहा द्वारा ग्राम प्रधान का फोन नंबर दिया गया, ग्राम प्रधान ने उक्त को पहचान लिया तथा उनके घर वालों को जाकर तत्काल सूचना दी। जिससे महिला के भतीजे निवासी- कन्नौज से वार्ता हुई व वीडियो कॉल के माध्यम से महिला से बात कराई गई। भतीजे द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से लगभग 7-8 महीने से घर से गायब है, जिनकी गुमशुदगी थाना बिल्लोर मे दर्ज कराई गई थी।

उपरोक्त बुजुर्ग महिला को आज 11 अगस्त 2025 उनके परिजनों निवासी गण- कन्नौज उत्तर प्रदेश के सही सलामत सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया व जीआरपी काठगोदाम पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *