दिनांक : 2025-07-13 02:09:00
- एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की सराहनीय सेवा, अमेरिकी यात्री K. Kesper ने की दिल से प्रशंसा
- अमेरिकन यात्री K. Kesper उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी एवं मानवता पर हुए गदगद, मुक्त कंठ से की प्रशंसा
- अमेरिका से हेमकुंड साहिब एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये अमेरिकी नागरिक ने उत्तराखंड जीआरपी पुलिस की प्रशंसा करते हुए साझा किये अपने यात्रा अनुभव
- जीआरपी उत्तराखण्ड का किया दिल से धन्यवाद
कोटद्वार : उत्तराखंड जीआरपी (Government Railway Police) अपनी मानवता और सतर्कता भरी सेवाओं से लगातार नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में जीआरपी द्वारा जनसेवा एवं यात्रियों की सहायता के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई जा रही है, उसकी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हो रही है। इसी कड़ी में अमेरिका से उत्तराखंड दर्शन पर आए एक पर्यटक K. Kesper ने उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता की जमकर प्रशंसा की है।
अमेरिका से भारत आए पर्यटक K. Kesper उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब और श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के पश्चात जब कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें दिल्ली जाने वाली ट्रेन दिखाई नहीं दी। भाषा की बाधा और अपरिचित माहौल में उन्हें घबराहट होने लगी, लेकिन उत्तराखंड जीआरपी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने उनकी यात्रा को न सिर्फ सहज बनाया, बल्कि उन्हें भारतीय मेहमाननवाज़ी का अनुभव भी कराया। अमेरिका से उत्तराखंड की यात्रा पर आए अमेरिकी नागरिक K. Kesper ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) द्वारा की गई मदद और मानवीयता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने अपने यात्रा अनुभवों को साझा करते हुए जीआरपी उत्तराखंड का हार्दिक धन्यवाद किया।
एक अमेरिकी यात्री K. Kesper अमेरिका से उत्तराखंड यात्रा हेतु आए। जहां विभिन्न स्थानों के दर्शन उपरांत श्री हेमकुंड साहिब तत्पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा उपरांत रात्रि 21:50 बजे कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने हेतु रेलवे स्टेशन कोटद्वार पहुंचे लेकिन वहां कोई ट्रेन न देखकर परेशान हो गए और आसपास कई लोगों से पूछने पर भी भाषा इत्यादि की दिक्कतों के कारण सही जवाब न मिलने से घबरा गए।
सूचना जीआरपी कोटद्वार को मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद जवान कांस्टेबल दिनकर बर्थवाल व कांस्टेबल जयवीर द्वारा K. Kesper की समस्या को समझा एवं उनको बताया कि आपकी ट्रेन के आने में अभी थोड़ा समय है आप चिंता न करें हम स्वयं आपको आपके कोच s1 पर पहुंचा देंगे और चौकी ले जाकर ढांढस दिलाते हुए सूक्ष्म जलपान कराया एवं सही समय पर अकेले सफर कर रहे मिस्टर K. Kesper को उनके s1 कोच/सीट तक पहुंचा दिया। काफी देर तक उत्तराखंड जीआरपी पुलिसकर्मियों के साथ घुल मिलकर रहे K. Kesper जाते समय बेहद खुश हुए और बताया कि दिल्ली पहुंच कर मुझे तुरंत बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़नी है अगर यह ट्रेन मुझे नहीं मिलती तो बड़ी समस्या हो जाती एवं मुक्त कंठ से उत्तराखंड जीआरपी की प्रशंसा की।
इस कारण परेशान हो गए थे अमेरिकी K. Kesper
दरअसल कोटद्वार से आनंद विहार और आनंद विहार से कोटद्वार प्रतिदिन दो ट्रेन चलती हैं, जो कोटद्वार से रात 21:50 बजे चलकर दिल्ली पहुंचती है और वहां से रात में चलने वाली ट्रेन सुबह कोटद्वार पहुंचती है जो कोटद्वार में जगह न होने के कारण नजीबाबाद जाकर खड़ी हो जाती है और रात में जाने से थोड़ा पहले वापस कोटद्वार आ जाती है। जब अमेरिकी यात्री शाम को कोटद्वार पहुंचे तो उनको दिल्ली जाने वाली ट्रेन नहीं दिखाई दी और यह सब बात उनको कोई बता नहीं पाया जिस कारण वे घबरा गए।
पुलिस टीम
- कांस्टेबल दिनकर बर्थवाल
- कांस्टेबल जयवीर