एसपी तृप्ति भट्ट की मुहिम ला रही हैं रंग, जीआरपी ने नाराज होकर स्टेशन पहुंची बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा

दिनांक : 2025-07-22 16:24:00

ऋषिकेश : एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में उत्तराखंड जीआरपी लगातार अपनों से बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य कर रही है। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में चल रही ‘अपनों से बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलवाने’ की मुहिम के तहत, जीआरपी कर्मियों ने अपने परिवार से नाराज होकर ऋषिकेश पहुंची एक 14 वर्षीय बालिका को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया। जीआरपी के इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। बालिका देहरादून से नीलकंठ जाने की जिद में घर से नाराज होकर अकेली रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार, जीआरपी योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ड्यूटीरत कर्मियों को चेकिंग के दौरान एक 14 वर्षीय लड़की रेलवे स्टेशन पर बैठी मिली। लड़की जनपद देहरादून की निवासी बताई गई। जीआरपी कर्मियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई। बालिका ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ नीलकंठ धाम घूमने जाना चाहती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने इसकी अनुमति नहीं दी। माता-पिता के मना करने से नाराज होकर वह अकेले ऋषिकेश आ गई। उसने बताया कि उसे आगे का रास्ता नहीं मालूम था, इसलिए वह रेलवे स्टेशन पर ही रुक गई थी।

बालिका के बयान के बाद, जीआरपी कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसके परिजनों का नंबर पूछा और दूरभाष पर उसके पिता से संपर्क किया। सूचना मिलते ही बालिका के पिता तत्काल जीआरपी चौकी, योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जीआरपी कर्मियों द्वारा गहनता से जांच पड़ताल करने और परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद, बालिका को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।

एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी लगातार इस तरह के मानवीय कार्य कर रही है, जहां अपनों से बिछड़े लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जीआरपी कर्मियों की यह संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा वाकई सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *