एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने ग्राहक बनकर की शराब दुकानों पर छापेमारी, भवाली और रामगढ़ में मिली गंभीर अनियमितताएं, 2 लाख का चालान

दिनांक : 2025-07-20 23:24:00

नैनीताल : अपर जिला अधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा विदेशी मदिरा दुकान भवाली तथा देशी शराब की दुकान रामगढ़ जनपद नैनीताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विदेशी मदिरा दुकान भवाली में अपर जिलाधिकारी एक ग्राहक बनकर गए और VAT 69 ब्रांड की एक बोतल खरीदी जिसका अंकित मूल्य 1560 रुपए है जबकि सेल्समैन द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹1600 लिया गया।

तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय नैनीताल विपिन चंद्र पंत तथा डीएम कार्यालय के होमगार्ड पीआरडी आदि को मौके पर बुलाया गया।दुकान का गहन निरीक्षण किया गया। दुकानदार द्वारा स्टॉक का सत्यापन करने में असमर्थता जताई गई क्योंकि स्टॉक में माल को अस्त-व्यस्त रखा गया है। सीसीटीवी चल रहा है किंतु बिलिंग मशीन काम नहीं कर रही है और कोने पर फेंकी हुई थी ।

अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर आकर चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। ₹1 लाख का चालान किया गया है। देसी मदिरा दुकान रामगढ़ जनपद नैनीताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर देसी मदिरा खरीदते हुए एक व्यक्ति से खरीद मूल्य मालूम किया गया जिसमें ₹15 अधिक वसूल करने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी चल रहा है किंतु डिस्प्ले नहीं है। मोबाइल पर डिस्प्ले दिखाया गया। बिलिंग मशीन काम करती हुई नहीं पाई गई। स्टॉक सत्यापन किया गया जो सही पाया गया। जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल दुकान का चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। रुपए 1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *