THE CITI NEWS
जो आपको रखे आगे..
हरिद्वार। सिडकुल में स्थित जीवन रक्षक दवा निर्माण कम्पनी द्वारा आज अपने आंतरिक कर्मचारियों के लिए साइबर अपराध को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को साइबर अपराध के बढते खतरे से अवगत कराते हुए इसके प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। सावधनी व जागरुकता से ही साइबर अपराध से बचाव किया जा सकता है।
एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि इंटरनेट के बढते प्रयोग से साइबर अपराध में इजाफा हो रहा है। अपराधी ठगी के नए-नए तौर तरीके जैसे अंजान लोगों से विडियो कॉल, मोबाईल में ओटीपी भेजकर, फर्जी लोन के दस्तावेज भेजकर, गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से, फेसबुक, इस्टाग्राम, द्विटर जैसे एकाउण्ट मामले को लाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं तो ऐसे मामलों से सावधनी बरतनी चाहिए।
ए०एस०पी० जितेन्द्र मेहरा (IPS) हरिद्वार ने कहा कि साइबर अपराध में अपराधी कोई भी हो सकता है। जिसमें अपराधी दोस्तों के नाम से व रिश्तेदारों के नाम का फर्जी अकाउंट बना सकते हैं। आनलाईन बैंकिग सेवा के सुरक्षित लाभ के लिए समय-समय पर पासवर्ड में बदलाव करना बहुत जरुरी है। किसी भी लिंक से एप डाउनलोड करने से बचें। अंजान व्यक्ति से व्हाट्सएप्प पर बात न करें। एप्प डाउनलोड, बैंक खाते कि जानकारी, ऑन लाईन केवाईसी, क्युआर कोड, फर्जी पार्सल पर भुगतान व अन्य ठगी के तौर तरीके से बचने की जागरुकता के बारे में बताया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल हरिद्वार दिगपाल कोहली व शक्ति सिंह, थाना सिडकुल से एस०आई० देवेन्द्र चौहान व एकम्स के अधिकारियो में के० डी० शर्मा, संजय सिन्हा, राजेश चौहान, अर्जुन कठायत, अंकित तिवारी, पारुल केशवानी, ओमजी, प्रियांश, राहुल चौहान, मेघा, इत्यादि कई गणमान्य मौजूद थे।