दिनांक : 2025-07-13 14:51:00
देहरादून : उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।
इसके अलावा शेष जिलों में भी तेज से अति तीव्र बारिश के दौर रह सकते हैं। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों में उफान की आशंका है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने और मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
14 जुलाई 2025
नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना। अन्य जिलों में भी तेज बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी। कुछ स्थानों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
15 जुलाई 2025
चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के आसार। बाकी जिलों में भी गरज और बिजली के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर संभव।
16 जुलाई 2025
एक बार फिर चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी वर्षा की चेतावनी। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है।
17 जुलाई 2025
देहरादून और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना। पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।