उत्तरखंड पुलिस का महाभियान, “भिक्षा नही, शिक्षा दें” : ऑपरेशन मुक्ति

संवाददाता बिलाल दिनांक 23 अगस्त 2022

 

ऑपरेशन मुक्ति

  भिक्षा नहीं, शिक्षा दें (Support to educate a child)

 

“भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” थीम पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने एवं उनके पुनर्वास हेतु 01 अगस्त से तीन चरणों में अभियान चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु CO महिला सुरक्षा सुश्री निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति में नियुक्त टीमों द्वारा द्वितीय चरण के दौरान हरकी पैड़ी/ गंगा घाटो, लालजीवाला, रोडीवेलवाला, भीमगौडा, रेलवे स्टेशन, बस अडडा, जटवाडा पुल ज्वालापुर, कलियर क्षेत्र मे बैनर पम्पलेट के माध्यम प्रचार-प्रसार किया गया।

टीम द्वारा स्थानीय स्कूलों में जाकर भी जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग का सहयोग लेने के लिए स्थानीय लोगों व समाजिक कार्यकर्ताओं सहित आने जाने वाले यात्रियों/ श्रद्धालुओं को भी जागरुक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *