आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ

दिनांक : 2025-08-11 00:37:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के श्रीबद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय में आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर आयोजित समारोह में सीएम धामी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि राज्य के आदर्श संस्कृत ग्रामों में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालय भवन और संस्कृत की प्राथमिक पाठशालाएं खोली जाएंगी। इस दौरान आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर की सरोज डिमरी, शशि डिमरी, संतोषी खंडूड़ी, मंजू देवी, रामेश्वरी देवी ने मुख्यमंत्री से संवाद भी किया।

इससे पूर्व समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ, श्री 1008  गीता स्वामी संस्कृत महाविद्यालय मंडल, सनातन संस्कृत विद्यापीठ  सटियाणा, नंदा देवी संस्कृत विद्यालय कमेड़ा, शांति सदन संस्कृत विद्यालय गौचर, श्री बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर, अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज सिमली, सरस्वती शिशु मंदिर और जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यालय डिम्मर के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत देव भाषा है। डिम्मर गांव श्री बदरीनाथ धाम के पुजारियों का गांव है। आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित डिम्मर गांव को मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श ग्राम चयनित किए जाने पर उन्होंने आभार जताया। कहा कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्री बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर के भोजनालय, स्टोर रूम के भवन निर्माण के लिए 52 लाख की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्रों को 2500 रूपये प्रतिमाह प्रति छात्र छात्रवृत्ति बीकेटीसी की ओर से प्रदान की जाएगी।

उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रागंड़ ने कहा कि सीएम के निर्देश के तहत आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर का संरक्षण किया जाएगा। मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे डिम्मर गांव को आदर्श संस्कृत ग्राम में सम्मिलित करना एक सराहनीय पहल है। खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित ने कहा कि आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर में विकास की विशेष योजनाएं संचालित की जाएंगी। बीकेटीसी के सदस्य राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने कहा नई पीढ़ी को संस्कृत भाषा के माध्यम से आगे बढ़ाना सरकार का मकसद है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डिम्मर की प्रधान विनीता देवी ने कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए पूरा गांव संकल्पबद्ध हैं। संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर के प्राचार्य और नोडल अधिकारी डा. मायाराम पुरोहित ने आगंतुक अथितियों और ग्रामवासियों का आभार जताया।

संस्कृत महाविद्यालय मंडल के  अध्यापक कृष्णानंद पंत ने स्वरचित पुस्तकों, प्राचीन सिक्कों, देश-विदेश के डाक टिकटों, पौराणिक पांडुलिपी आदि संग्रहों की प्रदर्शनी लगाई। वाणी विलास डिमरी, दुर्गेश सती और दिवाकर डिमरी के संचालन में हुए कार्यक्रम में सत्य प्रसाद खंडूड़ी, सिमली के प्रधान पंकज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटूड़ा, आदर्श संस्कृत ग्राम डिम्मर के प्रशिक्षक दुर्गेश सती, राजस्व उपनिरीक्षक अजय कुमार, हर्षवर्धन डिमरी, प्रणवेंद्र प्रसाद डिमरी, भाष्करानंद डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, गोविंद सिंह दानू, विपिन नौटियाल, इंद्रलाल आर्य, रमेश पोखरियाल, दीपा डिमरी, वंदना डिमरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *