आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं श्रंखला में मसूरी में “आजादी के चित्रकारों के योगदान की प्रदर्शनी” का हुआ उद्घाटन : देखिए वीडियो

मसूरी संवाददाता भरतलाल दिनांक 12 अगस्त 2022

आजादी में चित्रकारों के योगदान पर प्रदर्शनी का उद्घाटन

वीआर आर्ट स्पेस के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 19 अगस्त तक आजादी के आंदोलन में चित्रकला का योगदान विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकैडमी के निर्देशक श्रीनिवास आर कती की कला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी का 75 साल भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है यहां पर जो चित्रों की प्रदर्शनी लगी है इसमें बहुत पुरानी पेंटिंग है जिसमें रविंद्र नाथ टैगोर गांधी नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अनेक हैं वही व्यवसायिक आर्ट की पेंटिंग है जिसने आजादी के आंदोलन में योगदान दिया उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

क्योंकि यही माध्यम घर-घर तक आजादी का संदेश पहुंचाने का रहा इस प्रदर्शनी से हम प्रेरणा लेंगे वही जो भी प्रदर्शनी देखने आएगा वह भी प्रेरणा लेगा इस मौके पर प्रदर्शनी की संचालिका सुरभि अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में यह प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि लोग यह समझ सके कि आजादी के आंदोलन में जहां अन्य लोगों की भूमिका रही है वही आर्ट की भी अहम भूमिका रही है उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में सभी के सहयोग की बात की जाती है लेकिन आठ के योगदान के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

देखिए विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *