आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश

दिनांक : 2025-07-08 03:05:00

  • आगामी पंचायत चुनाव व कांवड़ मेला के दृष्टिगत आईजी गढ़वाल द्वारा पुलिस अधिकारियों की ली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक।
  • पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

पौड़ी : आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नीलकंठ कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत आज 07 जुलाई 2025 को आईजी गढ़वाल  राजीव स्वरूप द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहित निकटवर्ती थानों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान पंचायत चुनाव व कांवण मेला से सम्बन्धित व्यवस्था ड्यूटियों के प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा-परिचर्चा कर आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

कांवड़ यात्रा मार्ग पर भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। रूट डाइवर्जन व आपातकालीन निकासी योजना तैयार की जाए।

यातायात नियंत्रण एवं वैकल्पिक मार्ग

वाहन संचालन हेतु एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने तथा यात्रा मार्ग पर पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण व व्यवस्थित प्रबंधन के निर्देश दिए गए।

CCTV एवं ड्रोन निगरानी: संवेदनशील/अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी।

यात्रा मार्गों पर सुरक्षा दृष्टिकोण से CCTV कैमरों की स्थापना व ड्रोन से निगरानी करने की व्यवस्था पर बल दिया गया।
असामाजिक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया इकाई को सक्रिय किया जाए तथा प्रभावी पेट्रोलिंग कराई जाए।

स्वास्थ्य, आपातकालीन सेवाएं, साफ-सफाई, प्रकाश एवं जल की व्यवस्था

चिकित्सा शिविर, 108 एंबुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार केंद्र, फायर यूनिट तथा SDRF/आपदा राहत दलों की तैनाती करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट, विद्युत प्रकाश व साफ-सफाई हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश किये गये।

कांवड़ यात्रा के दौरान ही पंचायती चुनावों का होना भी निश्चित हुआ है जिसके लिए सभी कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने के साथ ही अपनी कुशल कार्यक्षमता का परिचय देने हेतु निर्देशित किया गया।

अशांत/संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान

सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों को चिह्नित कर वहां विशेष सतर्कता बरतें।

पोलिंग बूथों का भ्रमण

संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में बने हुए पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाए ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा असामाजिक तत्वों पर दबाव बना रहे।

अराजकता फैलाने वालों पर निगरानी

थाना स्तर पर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व संदिग्धों की सूची तैयार कर उन पर सतत निगरानी रखने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान शराब तस्कर, ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने हेतु अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश वितरण, अवैध शस्त्र का भण्डारण कर लोगो को प्रलोभन देने का प्रयास किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रभावी चैकिंग करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक डी.एस. कप्रवाण, प्रभारी कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *